Former Pakistan batsman and skipper Zaheer Abbas praised Virat Kohli and Babar Azam for his consistency in all three formats. Zaheer Abbas is in awe of Kohli and Babar. In an interview with Cricket Pakistan, Abbas, who became the first batsmen in history to score three consecutive ODI centuries in 1982/83, was asked about his top three batsmen in world cricket, out of which the Pakistan great picked only two.
Pakistan के महान बल्लेबाज Zaheer Abbas ने बड़ा बयान दिया है. Zaheer Abbas ने Virat Kohli की तारीफ में ऐसी बातें कही है. जिसे सुनकर आपका दिल खुश हो जाएगा. दरअसल, हाल ही में एशियाई ब्रैडमेन कहे जाने वाले जहीर अब्बास ने कोहली को लेकर कई सारी बातें कही है. और उन्होंने Babar Azam को लेकर भी कहा है. दरअसल, उनसे पूछा गया था कि मौजूदा समय में उनसे जब पूछा गया कि सबसे बेस्ट बल्लेबाज कौन है तो इस सवाल के जवाब में उन्होंने Virat Kohli का नाम लिया है. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने कहा, ” इसमें कोई शक नहीं कि मौजूदा दौर Virat Kohli का है और वही अभी बल्लेबाजी के किंग हैं.”
#ZaheerAbbas #Pakistan #BabarAzam